बेतिया में घर से युवक को बुलाकर गोली मारकर हत्या

अंजलि वर्मा

Read Also :
बताया जाता है कि सिकटा थाना के झुमका गांव निवासी सफाकुद्धीन के पुत्र तकीउद्दीन को गांव के हीं एक द्वारा बुलाकर गांव से बाहर सरेह मे ले जाया गया. जहाँ पहले से मौजुद अपराधियों की मदद से उसे गोली मार दी गयी. गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी.
वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तकीउद्दीन को घर से बुलाकर ले जाने वाले युवक सरफरोज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के पीछे जमीनी विवाद है. क्योंकि पांच साल पहले भी तकीउद्दीन पर गोलीबारी की गयी थी. जिसमे वह घायल हो गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौंप दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी मे जुट गयी है. मृत युवक पेंटर का काम करता था और गांव के हीं एक अन्य व्यक्ति से उसका जमीनी विवाद वर्षो से चला आ रहा था.
Comments are closed.