बेतिया : सीबीएसई रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर नरकटियागंज में छात्रों ने किया सड़क जाम-हंगामा
बेतिया/पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज में सीबीएसई की दसवीं के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला अब स्कूल से सड़क तक पहुंच गया है. गुरुवार को आक्रोशित छात्रों ने नरकटियागंज भिखनाठोरी मुख्य पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व संत जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने अनुमंडलीय अस्पताल के सामने सड़क पर उतर रोड जमकर स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. छात्रों का कहना था कि स्कूल प्रबंधनो ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया. जिन लोगों ने रूपया दे दिया उनका रिजल्ट बेहतर आया और जिन छात्रों ने रूपया नही दी उनका रिजल्ट जान बुझ कर गड़बड़ कर दिया गया. आक्रोशित छात्र स्कूलों द्वारा भेजे गए प्रोग्रेस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे.
वहीं सड़क जाम की सुचना पर प्रशिक्षू डीएसपी सह थानाध्यक्ष सद्याम हुसैन जाम स्थल पहुंचे और आक्रोशित छात्रों का समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम हटवा दिया गया है. दोनों स्कूल के प्राचार्य को मामले में गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है. छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो सके प्राचार्य को अविलंब पहल करने को कहा गया है. वहीं सड़क जाम के कारण दोना ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी थी. करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा. (अश्वनी सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.