बेतिया में गन्ने के खेत से स्कूली छात्र का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
अंजलि वर्मा
बेतिया मे शनिवार की देर शाम एक छात्र का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. घटना साठी थाना क्षेत्र के खजुरिया स्कूल के पास की है. 12 वर्षीय स्कूली छात्र अफजल आलम शनिवार की दोपहर से हीं लापता था.
बताया जाता है कि साठी थाना क्षेत्र के बहुअरवा गाँव निवासी 12 वर्षीय छात्र अफजल आलम सुबह में स्कुल पढ़ने गया था. जहाँ से दोपहर के बाद वह लापता हो गया था. स्कुल द्वारा परिजनों को सुचना देने के बाद परिजन उसकी तलाश में इधर उधर भटक रहे थे कि देर शाम उसकी लाश खजुरिया स्थित स्कुल के पीछे गन्ने के खेत में पड़ी हुयी देखी गयी. खेत में गयी महिलाओं ने शव को देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस द्वारा सूचित किये जाने पर परिजनों ने आकर उसके शव की पहचान की.
वहीं पुलिस ने उसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. इधर, परिजनो ने उसकी हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. बहरहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन मे जुट गयी है. मामले में साठी थानाध्यक्ष का कहना है कि तहकीकात जारी है जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
Comments are closed.