Abhi Bharat

बेतिया में रेलवे ने लगाई सौगातों की लरियां,रेल राज्य मंत्री ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

बिहार में रेलवे के लिए शनिवार का दिन काफी खास रहा.रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज एक बार फिर बिहार के लिए ढेर सारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.बेतिया में आयोजित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने जहाँ बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवेरब्रिज का शिलान्यास और बेतिया स्टेशन के प्लेटफोर्म विस्तारीकरण का उद्घाटन किया वहीं उन्होंने बेतियां जिले के लिए पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन भी किया.इसके अलावा उन्होंने वाल्मीकिनगर-नरकटियागंज-सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य की भी शुरुआत की.

वहीं उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग से कुमारबाग एवं रामगढ़वा में नया फ्रेट टर्मिनल, रक्सौल में अतिरिक्त एफओबी, आदापुर में अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे की लम्बित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराया जायेगा साथ ही गोरखपुर-मुजफ्फरपुर भाया मोतिहारी रेल-खंड का दोहरीकरण भी शीघ्र शुरु होगा.बेतिया में रेलवे विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास करने जाने के दौरान वे थोड़ी देर के लिए बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर भी रूके और वहां का जायजा लिया.

You might also like

Comments are closed.