दहेज़ हत्या की शिकार महिला का सामान लेने ससुराल आये परिजनों के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट
अंजलि वर्मा
बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव मे सोमवार को ग्रामीणो ने जमकर बबाल किया. इस दौरान ग्रामीणो ने आधा दर्जन लोगो को बंधक बना लिया और पांच बाईक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को भी घेर कर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे.
दरअसल, लगभग एक माह पहले साठी थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के बिस्मिल्लाह अंसारी की बहु की जलकर मौत हो गयी थी. जिसपर मृत विवाहीता के परिजनो ने ससुराल वालो पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोमवार को मृत विवाहीता के घरवाले अपनी लड़की का सामान लेने सिरिसिया गांव पहुंचे थे. जहां पहले से ग्रामीण इकट्ठे थे और उन लोगों ने लड़की पक्ष के आधा दर्जन लोगो को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि लड़की पक्ष वालों ने लड़के वालो पर दहेज़ हत्या का झुठा केस दर्ज किया है. जबकि लड़की की मौत सयोंगवश आग से जलकर हो गयी थी. ग्रामीणो ने जहां दहेज हत्या का झुठा मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर लड़की पक्ष वालो को बंधक बनाया. वहीं लड़के पक्ष के लोगो ने सभी पर घर मे घुसकर लुटपाट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज करने का दबाव बनाने लगे.
इस बीच साठी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर सभी आरोपियो को हिरासत मे लिया और लुटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की तब जाकर लोगो का गुस्सा शांत हुआ.
Comments are closed.