बेतिया में दारोगा को घुस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
अंजलि वर्मा
बेतिया मे पुलिस पदाधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का एक और मामला सामने आया है. मंगलवार को निगरानी की टीम ने एक घुसखोर दारोगा को दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. दारोगा इबरार अहमद लौरिया थाना मे पदस्थापित था और दहेज प्रताड़ना के एक मामले मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रूपये रिश्वत ले रहा था कि तभी लौरिया थाना परिसर स्थित उसके आवास से निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस बाबत निगरानी डीएसपी ने बताया कि लौरिया थाना क्षेत्र के मिश्र टोला के निर्मल कुमार ने अपनी बहन के ससुराल वालो पर दहेज प्रताड़ना का एक केस किया था जिसमे कांड का पर्यवेक्षण सत्य पाते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था.जंहा कांड के अनुसंधानकर्त्ता इबरार अहमद खां द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रूपये की मांग की गयी थी. जिसपर पीड़ीत ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की थी जिसके बाद निगरानी की टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान दरोगा ने 2500 रूपये भी लिए थे. उसके बाद मंगलवार को बाकी के दस हजार रूपये देने के लिए दरोगा ने पीड़ीत परिवार को बुलाया था जंहा से निगरानी ने घुसखोर दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि एक साल पहले भी कालीबाग ओपी के एक दरोगा को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
Comments are closed.