बताया जा रहा है कि शहर के मीना बाजार स्थित नीमिया माई स्थान के पुजारी लक्ष्मण मिश्रा शादी विवाह से संबंधित बातचीत के लिए बसवरिया गये थे. जहाँ से वह लौट रहे थे कि रास्ते मे हीं अपराधियो ने घेर कर उन्हे चाकु मार दिया. इसकी सूचना जब स्थानीय लोगो को लगी तो लोग पुजारी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकीत्सको ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी और महज कुछ घंटे अन्दर हीं मामले का उदभेदन करते हुए हत्या मे शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी तारकेश्वर राम है जो बसवरिया का हीं रहने वाला है. कांड का उदभेदन करते हुए बेतिया पुलिस ने बताया कि पुजारी की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है. गिरफ्तार आरोपी की मां के साथ पुजारी का अवैध संबंध था और कल रात भी पुजारी आरोपी के घर पहुंचा था. जिसकी खबर मिलने के बाद आरोपी व उसके एक भाई ने मिलकर पुजारी की हत्या कर दी. वहीं दुसरे आरोपी कि गिफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी मे जुट गयी है.
Comments are closed.