बेतिया : रक्सौल जा रही यात्रियों से भरी महादेवा पूरी बस सड़क किनारे पलटी, दर्जन भर यात्री चोटिल
बेतिया से बड़ी खबर है, जहां मझौलिया स्थित एनएच 727 के लालसरैया चौक के पास बुधवार की सुबह एक साइकिल सवार को बचाने में यात्रियों से भरी महादेवा बस पास के सरेह में पलट गई। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग चोटिल हो गए. चोटिल यात्रियों को पास के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद छोड़ दिया गया और एक दूसरे बस से बाकी यात्रियों को रक्सौल भेजा गया.
बताते चले कि बेतिया बस स्टैंड से महादेवा बस रक्सौल के लिये 6.30 बजे प्रातः रक्सौल के लिये खुली. बखरिया के पास एक यात्री को बचाने के क्रम में जलजमाव वाले खेत मे अनियंत्रित होकर लुढ़क गया. गनीमत था कि खेत पानी से लबालब भरा था. चालक को किसी तरह निकाला गया. बहुत बड़ा हादसा टल गया. वहीं बस संचालक ने बेतिया से दूसरे बस को मंगवाकर यात्रियों को रक्सौल भेजा.
वहीं मझौलिया पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची. उसके पहले बस यात्रियों को उनके गंतब्यस्थल को भेजा जा चुका था. (एस श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.