पति की जेब से पत्नी ने निकाले रूपये तो पति ने लगा ली फांसी

अंजलि वर्मा

Read Also :
बताया जाता है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में बुधवार की देर गांव के रौशन महतो की पत्नी आशा देवी ने उसकी जेब से पचास रूपये का एक नोट निकाल लिया. जिसके बाद रौशन महतो अपनी पत्नी पर नाराज हो गया और उसे जमकर डांट लगा डाली. पति द्वारा डांटे जाने पर पत्नी ने गुस्से में आकर पति की जीब से निकाले 50 रुपये के नोट को फाड़ दिया. जिस पर रौशन महतो और आग बबूला हो गया. उसने फटे हुए नोट को कई टुकड़ों में फाड़ डाला और फिर पत्नी की जमकर पिटाई कर खुद को घर के एक कमरे में बंद करके गले में फांसी लगाने की कोशिश की. वहीं परिजनों ने उसे फांसी लगाते देख किसी तरह उसे बचाया. लेकिन इस दरम्यान रौशन महतो गंभीर रूप से घायल हो गया.
फिलवक्त घायल रौशन महतो को एमजेके अस्पताल में भारती कराया गया है. जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है. वहीं पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.