Abhi Bharat

बेतिया में पुलिस टीम पर फायरिंग मामले के तार पूर्व विधायक राजन तिवारी से जुड़े

अंजलि वर्मा

बेतिया मे बुधवार को सफारी सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग करने के मामले मे पूर्व विधायक राजन तिवारी की मुश्किले बढ़ गयी है. गुरूवार को पुलिस ने जंहा फायरिंग मे शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने गाड़ी के अन्दर से मिले कागजातो की जांच पड़ताल भी शुरू कर दिया है.

बता दे कि पुलिस ने गाड़ी के अन्दर से एक देशी कट्टा, एक कारतुस व एक तलवार सहित डीआईजी कार्यालय के मुहर लगे एक लिफाफा को भी जब्त किया है जिसपर पूर्व विधायक राजन तिवारी का नाम लिखा हुआ है. गुरवार को बेतिया एसपी विनय कुमार ने बताया कि जिन अपराधियों का पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ है उनका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे मे इनकी गाड़ी से पुलिसिया कागज का मिलना संदेह पैदा करता है. इसलिए पुरे सींडीकेट की गहन जांच की जायेगी. एसपी ने  बताया कि जिस गाड़ी से अपराधी भाग रहे थे उसमे बबलु दुबे हत्याकांड के अभियुक्त के साथ-साथ कई और अपराधी थे.

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह एसडीपीओ आवास के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर्रवाई करते हुए बबलु दुबे हत्याकांड के अभियुक्त सिकंदर यादव को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था. लेकिन, पुलिस को देखते हीं सफारी गाड़ी पर सवार सिकंदर व उसके सहयोगियो ने पुलिस पर हीं फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी तीन राउंड फायरिंग की थी. तब अपराधी गाड़ी छोड़ फरार हो गये थे.

You might also like

Comments are closed.