बेतिया के सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
अंजलि वर्मा
बेतिया में सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में भीषण आग लग गयी जिसमे कागजात समेत करोड़ो रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आशा नगर स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के धुमनगर शाखा की है. हालाकि आग लगने के कारणो का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन आग लगने के पीछे शाट सर्किट की अंदेशा जताई जा रही है.
बहरहाल बैंक के अधिकारी क्षति का आंकलन करने मे जुटे हुए है और आग लगने के कारणो का भी पता लगाया जा रहा है. घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात आस पास के लोगो ने बैंक से एकाएक बैंक से धुंआ उठते देखा गया जिसके बाद आस पास के लोग दौड़े तब तक बैंक मे भयानक आग लग चुकी थी. आग इतनी भयावह थी कि दमकल की दो गाड़ियो को आग पर काबु पाने मे लगभग एक घंटे से अधिक का समय लगा. वहीं मकान मालिक द्वारा जब सुबह आग की सूचना बैंक के अधिकारीयो को दी गयी तो बैंक के अधिकारी बैंक पहुंच कर पुरे मामले की छानबीन मे जुट गये.
Comments are closed.