बेतिया में राष्ट्रीय छात्र शक्ति कार्यकर्त्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला फूंका
अंजलि वर्मा
बेतिया में शुक्रवार को राष्ट्रीय छात्र शक्ति के कार्यकर्त्ताओं ने शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला जलाया. राष्ट्रीय छात्र शक्ति के कार्यकर्त्ताओं ने निजी विद्यालयों की मनमानी पर लगाम नहीं लगाए जाने के विरोध में यह कार्रवाई की.
नीजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ आन्दोलन पर उतारू राष्ट्रीय छात्र शक्ती के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपनी मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख बेतिया मे जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला फुंका. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पुतला दहन करते हुए राष्ट्रीय छात्र शक्ति के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ हीं राष्ट्रीय छात्र शक्ति के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन से अपनी पांच सूत्री मांगो पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं प्रशासन को चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय छात्र शक्ति के कार्यकर्ताओ ने कहा कि अगर पांच सूत्री मांगो पर कार्रवाई नहीं होगी तो इसके बाद उग्र आन्दोलन किया जायेगा.
गौरतलब है कि बेतिया में निजी विद्यालयों द्वारा मनमाने ढंग से छात्रो से फीस की वसूली की जा रही है. अभिभावकों द्वारा इसके लिए लगातार शिकायत किये जाने के बाद राष्ट्रीय छात्र शक्ति ने इसे आड़े हाथो लेते हुए इसके खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की. राष्ट्रीय छात्र शक्ति के कार्यकर्त्ताओं ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी एक पांच सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन भी दिया था लेकिन डीईओ द्वारा उसपर कोई कार्रवाई नही की गयी.
Comments are closed.