दहेज़ में बाइक नहीं मिलने पर शराबी पति ने पत्नी की गला काट हत्या का किया प्रयास

अंजलि वर्मा

Read Also :
बताया जाता है कि नौतन के खड्डा गांव निवासी विपिन साह ने दो साल पहले अपनी बेटी प्रियंका की शादी नौतन के बैकुण्ठवा गांव निवासी लालबाबु सहनी से की थी. शादी के बाद से हीं शराबी पति अपनी पत्नी पर ससुराल से बाईक दिलवाने की मांग करने लगा था. लेकिन आर्थिक मजबुरी के कारण प्रियंका के पिता बाईक नहीं दे सके. लिहाजा सोमवार की देर रात नशे की हालत मे पति लालबाबु अपने ससुराल पहुंचा और प्रियंका को बाथरूम मे ले जाकर उसका गला काट दिया और वहां से फरार हो गया.
इधर, घरवालो ने प्रियंका को गंभीर हालत मे एमजेके अस्पताल मे भर्ती कराया. जंहा वह जिन्दगी व मौत से जुझ रही है. वहीं प्रियंका के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी मे जुट गयी है.
Comments are closed.