बेतिया : मध्याह्न भोजन करने वाले 110 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को बगहा अनुमंडल क्षेत्र में मध्याह्न भोजन करने के बाद 110 बच्चे बीमार पड़ गए. यह वाक्या राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी की है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, यहां मध्याह्न भोजन करने के बाद 110 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उक्त स्कूल में 443 बच्चे नामांकित हैं. एक क्लास छोड़कर सभी बच्चों ने भोजन कर लिया था.
हालांकि पूरे मामले में पांच बच्चों को जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया है. वहीं बीमार 35 बच्चों को रामनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जबकि अन्य बच्चों को बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
डीएम ने दिए जांच के आदेश
इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन एकाएक हरकत में आ गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से बीमार बच्चों का हाल जाना. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पहुंचे डीएम ने बच्चों एवं अभिभावकों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. डीएम ने बताया कि फिलहाल, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उन्हें धीरे-धीरे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा है. डीएम ने आगे बताया कि जिस भोजन को करने के बाद बच्चे बीमार हुए थे, उसके नमूना को जप्त किया गया है. तत्काल पुलिस उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद बीमार बच्चों के अभिभावकों को काफी बेचैन देखा गया. हालांकि, जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू करने के बाद बच्चों के अभिभावकों के बीच न्याय की उम्मीद बढ़ गई है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.