बेतिया में बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख रुपये की चोरी, पुलिस ने बैंकों में चलाया सर्च ऑपरेशन
अंजलि वर्मा
बेतिया मे बुधवार को एक बार फिर डीक्कीबाज गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक बाईक की डीक्की तोड़ एक लाख रूपया उड़ा लिये. घटना नगर थाना क्षेत्र के एक नीजी विद्यालय के पास की है.
घटना के बारे में पीड़ित व्यक्ति मनोज कुमार ने बताया कि एसबीआई कृषि शाखा से होम लोन का एक लाख रूपया निकालकर अपनी बेटी को स्कूल से लेने जा रहा था और स्कूल के बाहर अपनी बाईक खड़ी कर स्कूल के अन्दर गया. जब वापस आया तो डीक्की टुटा हुआ था और उसमे रखा एक लाख रूपया गायब था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस स्कूल मे लगा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगालने मे जुट गयी है ताकि अपराधीयो की पहचान हो सके.
वहीं पुलिस ने शहर के बैंको मे सर्च आपरेशन चलाया. जिसके तहत शहर के एसबीआई सहित सभी बैंको मे एक साथ तलाशी ली गयी. जंहा से पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है. हिरासत मे लिया गया युवक बैंक मे कतार मे खड़ा था लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं था जिसपर पुलिस को संदेह हुआ पुलिस ने युवक को हिरासत मे ले लिया.
Comments are closed.