Abhi Bharat

बेतिया में साढ़े 20 करोड़ की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अंजलि वर्मा

बेतिया में साढ़े बीस करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ इनरवा एसएसबी ने एक तस्कर को भी दबोचने में सफलता पायी है. एसएसबी की यह कार्रवाई मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव के चौक से हुई है.

इस सम्बन्ध में शनिवार को 44 वी बटालियन के उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थों की खेप आने वाली हैं. जिसके बाद तुरंत इनरवा एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राजीव कुमार को कारवाई के लिए रवाना किया गया. सहायक सेनानायक राजीव कुमार अपने जवानों के साथ सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात पुरैनिया के पास आपरेशन में जुटे गये. रात के अंधेरे में कुछ संदिग्ध लोग आते दिखाई दिये. जवानों के देखा कि करीब आधा दर्जन लोग अपने सर पर कुछ गठरी लाड कर ला रहे हैं. वहीं जवानों को देख सभी लोग गठरी फेंक भागने लगे जिसमे एसएसबी के जवानों ने एक को पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाज़ार निवासी असफाक आलम बताया जा रहा है.

एसएसबी के मुताबिक, बरामद चरस 102 किलो से ज्यादा वजन में है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ 50 लाख रूपये के बराबर है. फिलवक्त, एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर असफाक आलम को मैनाटाड़ पुलिस के हवाले कर दिया है.

You might also like

Comments are closed.