बेतिया : विभिन्न ऑर्केस्ट्रा से 13 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त
बेतिया से बड़ी खबर है, जहां एएचटीयू की टीम ने 13 नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा संचालकों से मुक्त कराया है. घटना लौरिया थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन, बाल कल्याण समिति, महिला थाना बेतिया, लौरिया थाना, और चाइल्ड लाइन बेतिया द्वारा बेतिया क्षेत्र के ऑर्केस्ट्राओं में असम के डिब्रूगढ़ की एक नाबालिग लड़की को खोजने के लिए छापामारी की गयी. असम की एक लड़की को कोई व्यक्ति को शादी का प्रलोभन दे कर ले आया था, इसके लिए पीड़ित लड़की के माता पिता ने वहां एफआईआर दर्ज की थी. लड़की के माता पिता ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा से संपर्क किया कि हमारी बच्ची को बिहार मे कोई व्यक्ति ले आया उसे खोजने की कृपा करें.
इसके बाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से पीड़ित का सुराग देने के लिए कहा, तब एक गुप्त सूत्र ने जानकारी दी की लौरिया थाना क्षेत्र में एक जगह लगभग 20 लड़कियां हैं, जिसमे बंगाल असम की नाबालिग लड़कियां अभी जल्दी में ही आई है. फिर प्लान बनाया गया, जिसमें मानव तस्करी रोधो इकाई मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन बाल कल्याण समिति, महिला थाना बेतिया, एएचटीयू बेतिया, लौरिया थाना और चाइल्ड लाइन बेतिया द्वारा संदिग्ध ऑर्केस्ट्राओं पर छापा मारा, जिसमें 13 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया. जिसमे एक नेपाल की लड़की भी रेस्क्यू की गयी, जिसको बंधुआ बना कर रखा गया था. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.