बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही, पोल से लटके तार की चपेट में आने से युवक की मौत
नूर आलम
बेगूसराय में गुरुवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात की है.
बताया जाता है कि बखरी नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात के निवासी फुलेश्वर मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र रामकुमार की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई. रामकुमार अपने घर से बाहर बाजार की ओर जा रहा था कि तभी बिजली के खंबे से लटका विद्युत प्रवाहित तार स्पर्श होने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद लोगों ने विद्युत् विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मृत्तक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. वार्ड पार्षद अशोक राय ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा लचर व्यवस्था के कारण यह बड़ी घटना घटी. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई बार विद्युत् विभाग से वार्ड के तार मरम्मत कार्य कराने की अपील की गई थी. जिसे बिजली विभाग द्वारा अनदेखा कर दिया गया.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना को लेकर परिवार वालों एवं पड़ोसियों से पूछताछ कर बिजली विभाग को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक युवक अपने घर का चिराग था और अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहारा था.
Comments are closed.