बेगुसराय में नींद में सोयी महिला पर फेंका तेज़ाब

नूर आलम
बेगुसराय में एक महिला पर एसिड फेंक कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर गाँव की है. घायल महिला को उपचार के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल में लाये जाने के बाद चिकित्सको ने उसे पटना रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के नारायण पीपर गाँव में आधी रात में एसिड छिड़ककर महिला को घायल कर दिया गया. घटना बुधवार देर रात की है. घटना के समय महिला नींद में सोयी थी. घायल महिला की पहचान नारायण पीपर गाँव निवासी श्रीराम शर्मा की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई. घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के पति ने बताया कि हम लोग अपने घर में नित्य दिन की तरह खाना खा कर सोये थे. अचानक कोई मेरी पत्नी के ऊपर एसिड डालकर फरार हो गया. उन्होंने अपने ही गोतिया प्रणब शर्मा की पत्नी रेखा देवी पर आरोप लगाते कहा कि यह घटना को अंजाम उसी ने ही दिया है.
घटना के बाद से घायल महिला को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरो ने गंभीर अवस्था बताते घायल महिला को पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद से पुरे इलाके में दहशत का वातावरण कायम हो गया है.
Comments are closed.