Abhi Bharat

बेगूसराय : नदी में नहाने गयी महिला की डूबकर मौत

नूर आलम

Demo Pic.

बेगूसराय के मंसूरचक बलान नदी में सोमवार को स्नान करने के क्रम में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. घटना प्रखंड क्षेत्र के बहरामपुर गांव की है, जहां एक महिला बलान नदी के मंदिर घाट पर स्नान कर रही थी तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नदी में डूब गई. मृतक महिला की पहचान बहरामपुर गांव के निवासी दिनेश साह की 32 वर्षीय पत्नी पिंकी साह के रूप में की गई.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे मृतक महिला घर के बगल स्थित बलान नदी के शिव मंदिर घाट पर स्नान करने गई थी. स्नान करने के क्रम में पांव फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी. घाट पर उपस्थित लोगों द्वारा हल्ला करने पर आस पास के लोग घटना स्थल जमा हो गये. काफी मेहनत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. ग्रामीण अंजनी कुमार, राजीव कुमार, सत्यम प्रकाश ने बताया कि घाट पर कुछ वर्ष पूर्व जेसीबी द्वारा मिट्टी काटी गई थी. उसी गड्ढे में डूबकर महिला की मौत हुई है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक सीओ धीरज कुमार, बछवाड़ा थाने के एएसआई मिथिलेश कुमार घटनास्थल पर आये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बेगूसराय भेज दिया. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने स्थानीय मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर, सरपंच मो परवेज आलम, स्थानीय भाजपा नेता कुंदन सिंह आदि भी मृतक के घर पहुंचे.

You might also like

Comments are closed.