बेगूसराय : घर से निकली थी शौच करने, वापस आई लाश
नूर आलम
बेगूसराय में मंसूरचक थाना क्षेत्र के बाजोपुर गांव के बहियार मे मंगलवार की अहले सुबह खेत में शौच करने जा रही महिला के शरीर पर 11 हजार का विद्युत तार गिर पड़ा. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि बाजोपुर निवासी मनोज महतो कि 35 वर्षीया पत्नी किरण देवी शौच करने अपने घर से बाहर खेत की ओर गयी थी, अचानक बीच खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर उसके उपर गिरा जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं खेत से गुजर रहे छह गीदड़ो की भी मौत उसी तार से करंट लगने से हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने जेई बबलू कुमार को घटना की सूचना दी. लेकिन उनके घटनास्थल पर नही आने से लोगो में काफी आक्रोश देखा गया. वहीं ग्रामीणो ने कहा कि जर्जर हो चुकी बिजली लाइन की मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई विभाग द्वारा नहीं होती है. जिस कारण ऐसी घटनाएं होती है. ग्रामीणों में विभाग की लापरवाही को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है.
घटनास्थल पर पहुंचे मंसूरचक बीडीओ प्रभात कुमार दत, सीओ धीरज कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष रामवरन प्रसाद ने आक्रोशित लोगां को समझाकर शांत करवाया और शव को पुलिस को सौपा. बीडीओ प्रभात कुमार दत ने बिजली विभाग और अन्य विभाग से मृतक के आश्रितो को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं सीओ धीरज कुमार ने दो हजार रूपया दिया और आपदा प्रबंधन विभाग से भी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.
Comments are closed.