बेगूसराय : अपहरण के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत शराब कारोबारी को किया सकुशल बरामद

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने गुरुवार की सरेशाम हुई शराब कारबारी के अपहरण मामले में अपहरणकर्ताओं पर नकेल डाल अपहृत कारी सिंह को सकुशल बरामद कर लिया है.
बता दें कि बीते 18 जून को सिंघौल थाना क्षेत्र के मकरदही के पास से अपहरण की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे कर नींद हराम कर दी थी. जिसपर त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से एसपी अवकाश कुमार ने एक टीम गठित कर घटना के तत्क्षण बाद ही अपराधियों के खिलाफ कमर कस ली और उनकी गिरफ्तारी सहित अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार अपहरणकर्ताओं के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. आखिरकार 19 जून की देर रात अपराधियों के चंगुल से अपहृत कारी सिंह को पुलिस ने बरामद कर लिया.
वहीं शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि जब कारी सिंह बुलेट से सवार होकर अपने घर जा रहा था, तभी मकरदही के पास चार की संख्या में अपराधियों ने उसे बुलेट से खींचकर स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया. डीएसपी ने बताया कि कारी सिंह शराब के कारोबारी थे और रुपए के लेन-देन के कारण अपराधियों ने कारी सिंह का अपहरण कर लिया. अपहरण की घटना के बाद से पुलिस लगातार कारी सिंह की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी कि उसी दौरान बीती रात पुलिस द्वारा कारी सिंह को बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है. वहीं, 48 घंटे के अंदर अपहरण कांड के उद्भेदन से लोग राहत की सांस ली है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.