बेगूसराय : मतदाता अब वोटर आई कार्ड कर सकेंगे खुद डाउनलोड, डीएम ने किया ई-क्योस्क सिस्टम का उद्घाटन
बेगूसराय में मतदाताओं को अब वोटर कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) के लिए बीएलओ एवं प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. एनभीएसपी के पोर्टल से वह अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह सेवा शुरू कर दी गई है. गुरुवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कारगिल विजय सभा भवन के उपरी मंजिल पर ई-क्योस्क सिस्टम का उद्घाटन किया है. इस मौके पर डीएम ने एक नए मतदाता को डाउनलोड किया गया ई-वोटर कार्ड भी सौंपा.
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि अभी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पंजीकृत मतदाता अपना ई-वोटर कार्ड एनभीएसपी के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. मार्च से सभी मतदाताओं के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी. वोटर कार्ड खो जाने पर अब लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, किसी भी इंटरनेट शॉप पर जाकर हुए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर वोटर आई कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को अब वोटर कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कराते ही उनके मोबाइल पर इपिक नंबर पहुंच जाएगा और इस आधार पर वे कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएम ने बताया कि समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के ऊपरी मंजिल पर क्योस्क लगातार कार्यरत रहेगा. जिला भर के कोई भी मतदाता यहां से मुफ्त में अपना इपिक डाउनलोड करवा सकते हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.