बेगूसराय : हथियार लेकर रंगदारी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां हथियार के साथ रंगदारी दिखा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई भी की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा की है.
बताया जाता है कि उक्त अपराधी गांव में देसी राइफल लेकर रंगदारी कर रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एकत्रित होकर उसको पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर बाद में इसकी सूचना बछवाड़ा थाने पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने उसे अपने कब्जे लेकर थाने लायी.
पकड़े गए अपराधी की पहचान चमथा पंचायत के चक्की निवासी जतन महतो के पुत्र शंभू कुमार के रूप में की गई है. उसके पास से एक देसी राइफल और गोली भी ग्रामीणों ने बरामद किया. फिलवक्त, पुलिस हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.