Abhi Bharat

बेगूसराय : मारपीट में घायल युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने एनएच-31 को रात भर रखा जाम

बेगूसराय में दबंगों की पिटाई से घायल युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की देर रात को एनएच-31 पर जमकर हंगामा किया. मौत से गुस्साए लोगों ने रात एक से सुबह करीब आठ बजे तक शव के साथ एनएच-31 पर टायर जलाकर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया. मृतक की पहचान लाखो निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र संजय चौधरी के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि 18 नवम्बर को संजय चौधरी और पड़ोसी धीरज चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें धीरज चौधरी ने संजय चौधरी को लाठी एवं डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. वहीं, संंजय के छोटे भाई अंजय चौधरी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 11 बजे संजय की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि धीरज चौधरी के द्वारा संजय चौधरी को बेरहमी से पिटाई की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन सही तरीके से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण आज संजय चौधरी की मौत हो गई.

वहीं मौत की सूचना मिलते ही रात में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव के साथ एनएच-31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके कारण सुबह आठ बजे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा और एनएच पर लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.