Abhi Bharat

बेगूसराय : नौवीं की छात्रा की हत्या के विरोध में वैश्य जागरण मंच ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय में नौंवी की छात्रा की निर्मम हत्या को लेकर सोमवार को वैश्य जागरण मंच द्वारा शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जहां हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल की मांग की गई.

बता दें कि बरौनी प्रखंड के नगर परिषद बिहट क्षेत्र के नौवीं की एक नाबालिक छात्रा के 16 अप्रैल को एक शादी समारोह से रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद पिता द्वारा 17 अप्रैल को गढहारा थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाई गई थी. 18 अप्रैल को मुसहरी चौक गढहाडा रेलवे यार्ड लाइन के किनारे झाड़ी में लड़की की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आक्रोशित परिजनों ने लाश सड़क पर रखकर बरौनी ,गढहारा, सिमरिया पथ को जाम कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. लोगों ने आशंका जताई थी कि पहले छात्रा के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर पहचान एवं साक्ष्य मिटाने के लिए बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचलकर की निर्मम हत्या कर दी.

वहीं सोमवार को वैश्य जागरण मंच ने घटना के विरुद्ध एवं घटना में शामिल अपराधियों त्वरित गिरफ्तार करने एवं स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. वैश्य जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार आजाद, भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजीव भारती एवं कानू सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य गुराकेश के संयुक्त नेतृत्व में कोविड-19 के सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भारी संख्या में औरत, मर्द एवं वयस्कों ने गढाडा बाजार से एक प्रतिरोध जुलूस के साथ गढहारा थाना थाना पहुंच कर बेगूसराय नगर डीएसपी से मिलकर अबिलंब हत्याकांड की जांच और हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग किया. वहीं आरक्षी उपाधीक्षक ने आश्वासन दिया कि अपराध में शामिल अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उसे सलाखों के अंदर लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.