बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की जिले को अपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग
बेगूसराय जिले में प्रकृति की जबरदस्त मार पड़ रही है, आधा बेगूसराय गंगा के उफान से पानी-पानी हो रहा है तो आधा बेगूसराय सुखाड़ के कारण पानी के लिए परेशान है. वहीं
बेगूसराय के बिगड़ते स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से बेगूसराय को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है.
गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा है कि बेगूसराय एक तरफ सुखाड़ से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ बाढ़ से जूझ रहा है. मेरे संसदीय क्षेत्र बेगूसराय का चार विधानसभा बाढ़ से पूर्णरूपेण तबाह है. बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी और साहेबपुर कमाल का आधा भाग गंगा से डूबा हुआ है. आज बिहार सरकार के मंत्री-सह-बेगूसराय के प्रभारी मंत्री शमीम अहमद बेगूसराय आ रहे हैं, वे आपदा की समीक्षा करेंगे. बाढ़ और सूखा के कारण बेगूसराय का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बिहार सरकार से निवेदन है कि घर डूब चुका है, फसल डूबकर बर्बाद हो चुका है, जानवरों की मृत्यु हो रही है. इसलिए बिहार सरकार पूरे बेगूसराय जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करें, प्रत्येक किसान को 25-25 हजार मुआवजा दे.
सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज से चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं. शुक्रवार को बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे. बेगूसराय जिले के बछवाड़ा, तेघड़ा तथा मटिहानी तथा साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के तटीय इलाकों में गंगा के बाढ़ से फसल क्षति के साथ बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. आवागमन एवं आवासीय आबादी प्रभावित हुई है, प्रभारी मंत्री ने स्थिति की समीक्षा की है. राज्य सरकार बेगूसराय जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करे, क्योंकि आधी आबादी बाढ़ तथा आधी आबादी सुखाड़ से प्रभावित है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.