बेगूसराय : कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि, एक दिन में मिले 67 पॉजिटिव
बेगूसराय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब काफी तेजी से बढ़ने लगी है. अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना वायरस ने सामुदायिक रूप ले लिया है. मंगलवार को भी यहां 67 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिला मुख्यालय का मुंगेरीगंज बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभर कर सामने आ रहा है.
बता दें कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 67 में से 46 व्यक्ति सिर्फ मुंगेरीगंज मुहल्ला के हैं. जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन मास्क का उपयोग करने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार बेगूसराय सदर प्रखंड के 54 तथा बलिया प्रखंड के 13 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट आते ही सभी नए प्रभावितों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्य किए जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि बेगूसराय में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 949 हो गई है. जिसमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है, 530 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 411 व्यक्तियों का इलाज आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है.
यहां से अब तक 12378 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. प्राप्त 12069 में से 11120 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है तथा 309 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है. इधर कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए डीएम ने निर्धारित शर्तों के साथ साथ लॉकडाउन के आदेशों का पालन करने की अपील किया है. कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सहयोग करने तथा कोरोना को गंभीरता से लेने की भी अपील किया गया है.
वहीं डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने में नियमित अंतराल पर अच्छी तरह से हाथ धोते रहना, मास्क का प्रयोग करना तथा समाजिक दूरी का अनुपालन करना ही सबसे कारगर उपाय है. मास्क की महत्ता के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक एवं कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड के निर्देश दिए गए हैं. इसके आलोक में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, अब तक 2211 लोगों से 82300 रुपये जुर्माना वसूल किए गए हैं. हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइजेशन समेत अन्य नियमानुसार कार्रवाई तेज कर दी गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.