बेगूसराय : ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत, मदद के बजाए वीडियो बनाते रहें लोग

बेगूसराय में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया. वहीं घटना के बाद दोनो घायल युवक ट्रक के नीचे तड़पते हुए लोगों से मदद की भीख मांगते रहें लेकिन उनकी मदद करने के बजाए लोग उनका वीडियो बनाने में मशगूल रहें. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के जुबली ढाबा के पास एनएच 31 पर की है.

बताया जाता है कि ट्रक से कुचले दोनो युवकों में एक युवक का कमर कुचल गया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जबकि दूसरा युवक का एक पैर पूरी तरह से कुचला गया था. घटना के कुछ देर बाद उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही एक युवक की मौत हो गई. बेगूसराय से बाइक सवार दोनो युवक जीरोमाइल की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया चालक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल दूसरे घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल मोकामा के रहने वाले थे, जो बेगूसराय से अपने घर मोकामा जा रहे थे. मृतक युवक की पहचान मोकामा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी 24 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गई है जबकि घायल उसका साथी सोनू कुमार है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.