बेगूसराय : ट्रक पर लदी शराब की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार लोगों में दो शराब तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जबकि एक स्थानीय शराब कारोबारी बेगूसराय के मंझौल का निवासी है.
बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर से बेगूसराय शराब लायी जा रही है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास जांच पड़ताल किया तो एक ट्रक में लदी हुयी शराब जब्त की गई. शराब माफिया फलों के बीच हरियाणा निर्मित शराब लेकर मुजफ्फरपुर होते हुए बेगूसराय आ रहे थे और यहां शराब माफियाओं के द्वारा मंझौल में इसकी डिलीवरी करना था. शराब के साथ तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.
उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि ट्रक से विदेशी शराब लाए जाने की सूचना पर ट्रक को रोक तलाशी ली गयी तो 450 कार्टन विदेशी शराब मिली, इसके साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों को शराब माफिया द्वारा मुजफ्फरपुर में ट्रक हैंड ओवर कर बेगूसराय के मंझौल एरिया में अंडर लोड करने की जिम्मेदारी दी गई थी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.