बेगूसराय : सड़क हादसे में एक हीं परिवार के तीन लोगों की मौत

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना मजौल थाना क्षेत्र के नित्यानंद चौक के पास की है.
बताया जाता है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना मजौल थाना क्षेत्र के नित्यानंद चौक के पास की है. मृतक तीनों युवक की पहचान पंचमुखी हनुमान टोला के रहने वाले दीना उर्फ दिनेश सहनी, राजकुमार सहनी और राजा साहनी के रूप में की गई है. तीनों मरने वाले आपस में रिश्तेदार हैं. तीनों व्यक्ति सड़क किनारे खड़े थे, उसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो उन्हें रौंदते हुए निकल गयी. इस हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मझौल थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Comments are closed.