बेगूसराय में विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ तीन गिरफ्तार, अगले दिन हथकड़ी समेत दो फरार
नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में एसएच 55 पर चेरिया बरियारपुर के समीप उत्पाद निरीक्षक शकील अंसारी के नेतृत्व में पंजाब भटिण्डा से आ रही ट्रक से 450 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही मौके पर से ट्रक के चालक व दो खलासी को भी धर दबोचा गया. वहीं बुधवार की सुबह शुच के बहाने से गिरफ्तार दोनों खलासी हाजत से फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त ट्रक से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त ट्रक का पीछा गया और कुछ दूरी पर उक्त ट्रक को पुलिस ने चारो तरफ से घेरकर रोक लिया. चालक द्वारा प्रशासन को झांसा देने की नीयत से 10-15 कबाड़ा की फ्रिज लादकर अंदर में लगभग 450 कार्टून आरएस विदेशी शराब रखी गयी थी. मंगलवार को पत्रकार से वार्ता के दौरान उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष शकील अंसारी ने बताया कि पंजाब राज्य के तारणतारा जिला के ट्रक का चालक तारणतारा गांव निवासी कबल सिंह के पुत्र अमरदीप सिंह, खलासी सुखदयाल सिंह का पुत्र बलविंदर सिंह और सज्जन सिंह का पुत्र कबलदीप सिंह थाना तारणतारा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह शराब की खेप पंजाब भटिण्डा से चलकर बेगूसराय जिला या समस्तीपुर के रोसड़ा जा रही थी. उत्पाद विभाग के एटीम गिरफ्तार चालक व खलासी से पूछताछ करने की तयारी में थी कि शराब की इस खेप को किसने मंगाया था और किसने भेजा था. इस बीच बुधवार की सुबह गिरफ्तार दो खलासी बलविंदर सिंह और कबलदीप सिंह शौच जाने के बहाने हथकड़ी सहित फरार हो गये. उत्पाद विभाग की टीम फारार दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी में जुटी हुयी है.
वहीं मंगलवार को ही नावकोठी पुलिस को 75 कार्टून विदेशी शराब बरामद करने मे सफलता मिली. गुप्त सुचना के आधार पर महेशवाड़ा जयमंगला गढ़ पथ के ओर से पिकअप भान से अन्यत्र क्षेत्र मे भेजने के लिए शराब मंगाई गई थी. जिसको मौके पर थानाध्यक्ष शशि कुमार एसआई स्वानंद प्रसाद मंडल एवं सैप के जवान ने गाड़ी सहित रायल स्टार के 75 कार्टून शराब जब्त की. लेकिन पुलिस को आते देख चालक तथा अन्य मजदूर फरार हो गये.
Comments are closed.