बेगूसराय : आलोक हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, हथियार व गोली बरामद
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी जहां ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मंझौल थाने के पुलिस ने की है.
बताते चलें कि 24 जून को अपराधियों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले आलोक कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया था. वहीं हत्या के बाद आलोक कुमार का शव को जयमंगला गढ़ वन क्षेत्र का वन जंगल में फेंक दिया था. इस हत्या के बाद पुलिस ने लगातार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस दो मोबाइल बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधी की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के रहने वाले रजनीश कुमार रमन कुमार सत्यम कुमार के रूप में हुई है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 24 जून को अपराधियों ने आलोक कुमार को गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया था. उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोहिया जो कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, जिसमें इन लोगों का मृतक आलोक कुमार पर शक था कि इसी के कारण यह सब हुआ है. कुख्यात अपराधी बटोहिया का साला सत्यम आनंद के द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर आलोक कुमार को गोली मारकर हत्या कर शव को जयमंगला गढ़ वन क्षेत्र का व जंगल में फेंक दिया था. एसपी ने बताया कि सत्यम आनंद बटोहिया का अपना साला है और बदले के भाव में ही आलोक कुमार को गोली मारकर हत्या किया है और यह तीनो अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. एसपी ने यह भी बताया कि आलोक कुमार को सत्यम आनंद बुलाकर ले गया और रात भर पार्टी मनाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर सबको जयमंगला गढ़ वन क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि यह तीनों अपराधी नया गैंग तैयार कर रहा था और इन तीनों अपराधी की गिरफ्तारी होने से बहुत बड़ा घटना भी टल गया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.