बेगूसराय : 25 करोड़ मूल्य का दो- मुंहा सांप लेकर युवक पहुंचा न्यायालय, देखने के लिए उमड़ी भीड़
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को एक युवक सांप लेकर न्यायालय में पहुंच गया, वहीं सांप देखकर न्यायाधीश अचंभित हो गए. सांप की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हालांकि डीएलएसए सचिव सह सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ने मामले की जांच कर वन विभाग को सांप सौंप दिया.
बता दें कि सांप दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप रेड सैंड बोआ प्रजाति का बताया जा रहा है. इस सांप का अंतरराष्ट्रीय मूल्य गूगल रिसर्च के अनुसार 25 करोड़ रुपए है. दरअसल, जिला के बरौनी प्रखंड के निंगा गांव में एक खेत से यह दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप मिला. इस दुर्लभ प्रजाति के सांप मिलने की सूचना पीएलवी के द्वारा नोटिस बांटने के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सत्र न्यायधीश सतीश कुमार झा को दी गई. प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वन विभाग को सूचित कर प्राधिकार बुलाया और सांप पकड़ने वाले रंजीत दास को भी सांप के साथ प्राधिकार बुलाया गया. वन कर्मी प्राधिकार पहुंचकर उस दुर्लभ प्रजाति सांप को अपने साथ ले गए.
वहीं वन विभाग के वन रक्षी नितेश कुमार ने बताया कि इस सांप को पटना के वन्य जीव संरक्षण विभाग को सौंपा जाएगा. बताया जा रहा है कि पकड़ाया गया सांप दुर्लभ प्रजाति का है, जो अधिकतर राजस्थान में मिलता है और इसका नाम रेड सैंड बोआ है जिसे गांव में दो मुहां सांप कहा जाता हैं और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोङ रूपया बताई जा रही है.
उधर, इस दुर्लभ प्रजाति सांप को देखने के लिए प्राधिकार में लोगों की भीड़ लग गई. लोग पहली बार इस तरह के सांप को देख रहे थे. सांप लगभग ढाई फीट लंबा था और गेहुआ कलर का था. प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि इस तरह के सांप का प्रयोग तस्कर और तांत्रिक के द्वारा किया जाता है और यह दुर्लभ प्रजाति का है गूगल में सर्च करने पर इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बताया जा रहा है. फिलहाल इसे संरक्षण के लिए वन विभाग को सौंपा गया है जिसे पटना भेजा जाएगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.