Abhi Bharat

बेगूसराय : मेमो स्पेशल ट्रेन के इंजन के पिछले हिस्से से निकली चिंगारी, लोको पायलट और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन रुकी

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की सुबह लगभग 7:20 मिनट पर तिलरथ स्टेशन से खुली तिलराथ जमालपुर मेमू स्पेशल ट्रेन के पिछले हिस्से के दूसरे इंजन के पहिए से अचानक तेज चिंगारी निकलने लगी, जिसे देख ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गई. वहीं हरपुर रेलवे गुमटी के समीप ही ट्रेन चालक और गार्ड की त्वरित तत्परता और सूझ बूझ से ट्रेन को रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा होते होते तक गया.

चालक और गार्ड ने घटना की जानकारी विभाग के स्टेशन मास्टर को दिया गया. जिनके निर्देश पर पहिए से निकलने वाली चिंगारी की रोकथाम का पूरा प्रयास किया गया, परंतु चिंगारी निकलनी बंद नहीं हो रही थी. जिसके कारण पटरी पर गहरा निशान सा बन गया. वर्तमान में यह ट्रेन टीलरथ माल गोदाम के पास रुकी हुई है और फाटक लम्बे समय तक बंद हो गई है, जिससे सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों पर भी असर पड़ा है.

वही घटना की सूचना की सूचना मिलते ही ट्रेन में सफर कर रहे लोगों में अपना तफरी का माहौल उत्पन्न हो गई. उक्त ट्रेन में बीपीएससी शिक्षक परीक्षा केंद्र पर जाने वाले छात्र-छात्राओं में बैचेन बढ़ गई तो दूसरी तरफ दैनिक राहगीरो में खासकर बरौनी रिफाइनरी फर्टिलाइजर एवं एनटीपीसी ससमय जाने वाले कर्मी भी काफी परेशान दिखे. साथ ही ड्यूटी जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते ढूंढने का भी प्रयास कर रहे थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.