बेगूसराय : डबल मर्डर केस के पीड़ित परिजनों से राजद नेताओं ने की मुलाकात, फोन पर तेजस्वी यादव ने बात कर कार्रवाई का दिलाया भरोसा
बेगूसराय में बुधवार को दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर की घटना पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गुरुवार को राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी मोबाइल पर विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव से बात कराई.
वहीं मृतक के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी लगभग पांच अपराधियों ने घर पर चढ़कर 20-25 राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद भी पुलिस ने अभीतक एक की भी गिरफ्तारी नहीं कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
इसे बाद ही अपराधियों के मनोबल में वृद्धि हुयी और अपराधियों ने बुधवार को ठाकुरीचक स्थित एक बागान में गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बेगूसराय एसपी से बात कर कार्रवाई की मांग की है. तेजस्वी यादव ने परिजनों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया है.
वहीं राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने बेखौफ अपराधी के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. राजद जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सात दिनों के अंदर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में विफल होती है तो राजद विवश होकर उग्र आंदोलन करेगी.
मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, मोहम्मद मकबूल आलम, मोहम्मद शकील, परमानंद राय, हरिनंदन उर्फ हरि जी, सरस्वतीचंद्र ठाकुर, रामप्रीत यादव, शत्रुघ्न चौधरी, नीतीश यादव, मोहम्मद फैसल अंसारी, मो मोनू खान एवं शिव नारायण राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.