बेगूसराय : ट्रक से कुचलकर पोस्ट मास्टर की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम-हंगामा

बेगूसराय में शुक्रवार की दोपहर में वीरपुर संजात पथ पर पीएचसी मोड़ के समीप वीरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पोस्ट मास्टर को कुचल दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय कुंवर के 27 वर्षीय पुत्र अभय उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. वे वीरपुर डाकघर में पोस्ट मास्टर थे.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बिट्टू कुमार बेगूसराय से ई-रिक्शा से वीरपुर थाना के निकट यात्री पड़ाव के समीप उतरकर पैदल ही अपने घर की ओर जाने के लिए आगे बढ़े, तभी वीरपुर की ओर से आ रही एक ट्रक ने उसे कुचलते हुए वीरपुर पीएचसी की ओर ट्रक सहित चालक भागने लगा. ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को पीएससी से आगे पीछा करते हुए पकड़ लिया. हालांकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा.
वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लाश ले जा रहे पुलिस गाड़ी को थाने के समीप घेरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस गाड़ी से लाश उतारकर थाने के सामने सड़क पर रखकर वीरपुर संजात पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ पुलिस से चालक को अपने हवाले करने की मांग कर रही थी. भीड़ का कहना था कि चालक को पकड़ने की बजाय पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आनन फानन में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा रही थी. हजारों की संख्या में आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस दंगा नियंत्रक वाहन के साथ वीरपुर थाना पहुंची. समाचार प्रेषण तक बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर राजीव लाल, बीडीओ अखिलेश कुमार आदि भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.