Abhi Bharat

बेगूसराय : पीएमसीएच ले जा रहे मरीज को एंबुलेंस चालक ने रास्ते में फेंका, विरोध में जमकर बवाल

पिंकल कुमार

बेगूसराय में एक जीवित मरीज को सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक द्वारा पीएमसीएच ले जाने के नाम पर मोकामा बायपास में फेंक दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. वहीं घटना से आक्रोशित फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर ट्रैफिक चौक पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.

बताया जाता है कि फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्त्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय से हुलास कुमार और प्रियांशु कुमार के नेतृत्व में अस्पताल प्रबंधन के विरोध में गगनभेदी नारेबाजी करता हुआ निकला और लोहिया नगर रेलवे गेट होते हुए ट्रैफिक तक पहुंचा. जहां सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में एक सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि यह पूरी तरह से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला है. इस तरह की घटना को जानकर सभ्य समाज स्तब्ध रह गया है. हमारा संगठन दोषी एंबुलेंस चालक पर एफआईआर दर्ज कर उसे अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करता है. एसआईटी गठित कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है.

मौके पर धनंजय कुमार, मोनू कुमार, बंटी कुमार, किशन कुमार, शशिकांत सिंह, राहुल कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार, चुनचुन राम, मो जावेद, मो अब्बास, भुवन शाह, उमेश सिंह, तारणी सिंह, दिवाकर महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और दोषी एंबुलेंस चालक की गिरफ्तारी की मांग की.

You might also like

Comments are closed.