Abhi Bharat

बेगूसराय में शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष ने नगर सचिव पर चार लाख रुपये रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

नूर आलम

बेगूसराय में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 2017 में हुए होली मिलन समारोह का असर अब दिखने लगा है. छह माह बाद माध्यमिक शिक्षक संघ में तब भूचाल आ गया जब शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने संघ के नगर सचिव पर चार लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए रतनपुर ओपी में शिकायत दर्ज करायी.

कोषाध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा है कि विगत कई दिनों से रंगदारी की मांग की जा रही है. सूत्रों की मानें तो उक्त मामला होली मिलन समारोह मनाये जाने को लेकर बताया जा रहा है. कुछ शिक्षकों ने शिक्षक संघ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जब इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ तो शिक्षक संघ ने राशि खर्च की. लेकिन होली मिलन समारोह में खर्च हुए साढ़े नौ हजार रुपये की राशि देने में आनाकानी कर रही है. जबकि खर्च की गयी राशि का पूरा ब्योरा भी उपलब्ध कराया गया है. यही नहीं इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के कई वरीय पदाधिकारी ने शिरकत भी की. अगर, होली मिलन समारोह नहीं मनाना था तो होली मिलन समारोह कार्यक्रम को रोक दिया जाता, लेकिन शिक्षक संघ की ढुलमुल नीति से कई शिक्षक हतप्रभ हैं. इस मामले का आपसी सूझबुझ से हल होना चाहिए था, लेकिन मामले को थाना तक घसीटा गया जो दुखद है.

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला नगर सचिव रंधीर कुमार ने माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव, प्रमंडल सचिव, जिला सचिव को एक आवेदन दिया और इस मामले का जल्द निपटारा करने का आग्रह किया है. अन्यथा, शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे. इस घटना को लेकर कई वरीय शिक्षकों ने भर्त्सना की.

You might also like

Comments are closed.