बेगूसराय : आयुष्मान पखवाड़ा में पौने तीन लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान ई-कार्ड बनाने का लक्ष्य
बेगूसराय में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ जन-जन तक पहुचाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिये 17 फरवरी से तीन मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया गया है. इस पखवाड़े में पंचयात स्तर पर शिविर लगाकर दो लाख 79 हज़ार 531 आयुष्मान ई-कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि लगभग 14 लाख छूटे हुए लोग भी योजना का लाभ ले सकें.
खासबात यह है कि शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये इसबार स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग के कर्मियों को भी लगाया गया है. आयुष्मान पखवाड़ा को लेकर आज जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित किया गया.
सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एक अभियान चलाकर छूटे हुए लगभग दो लाख 79 हज़ार 531 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. लाभुकों को जागरूक करने और उन्हें जार्ड बनवाने को प्रेरित करने के लिये जीविका, आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग को भी लगाया गया है. जिन्हें इस कार्य मे लगाया गया है उनसे इस पीरियड में कोई दूसरा कार्य नही लिया जाएगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.