बेगूसराय : निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते अंचल कार्यालय के अमीन को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बिहार सरकार के निगरानी एवं अन्वेषण ब्यूरो विभाग की टीम ने मंगलवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए बरौनी अंचल के एक अमीन को 10 हजार लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग की टीम ने अमीन सुरेन्द्र प्रसाद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद अंचल कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी विशेश्वर पासवान को भी पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई.
वहीं, निगरानी विभाग का छापा पड़ते ही बरौनी अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सीओ तथा बीडीओ समेत सभी अधिकारी कार्यालय से गायब हो गए. निगरानी विभाग के इस कार्रवाई से जिला भर में हड़़कंप मच गया है. निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया की बरौनी प्रखंड के असुरारी गाछी टोला निवासी बालकृष्ण कुमार सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार द्वारा बरौनी अंचल के अमीन सुरेंद्र प्रसाद से नापी रिपोर्ट देने के लिए दस हजार रुपये घूस की मांग की गई थी. इसके बाद अभिनंदन कुमार ने विभाग को इसकी सूचना दिया तथा सूचना सत्यापन के बाद मंगलवार की दोपहर अंचल कार्यालय में वादी द्वारा 10 हजार रुपया देते ही मौके पर मौजूद टीम ने अमीन को हिरासत में ले लिया.
वहीं अभिनंदन कुमार ने बताया कि करीब दो वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. मामले को सलटाने के लिए अमीन, अधिकारी, कर्मचारियों ने एक लाख से अधिक रुपया लिया. लेकिन सभी कागजात नहीं दे रहे थे, इसके बाद रिपोर्ट देने के लिए अमीन ने जब 10 हजार मांगा तो थक हार कर उन्होंने निगरानी विभाग की शरण ली. अभिनंदन ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जमकर लूट मचाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर निगरानी विभाग को सूचना देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
उधर, जमीन संबंधी मामले को लेकर पीड़ित कई किसानों ने बताया कि सुरेन्द्र प्रसाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन अधिकारियोंं की मिलीभगत सेे उन्हें अनुबंध पर रखा गया था. जहां कि वह जमकर वसूली कर रहेे थे, इसकी शिकायत कई बार सीओ समेत अन्य अधिकारियों से भी की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.