Abhi Bharat

बेगुसराय के आरआरएसडी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पत्र नही मिलने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

नूर आलम

बेगुसराय में सोमवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रो ने जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी किये जाने का आरोप लगाया.

बेगूसराय स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय में कॉलेज प्रशासन के मनमानी का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि 12 जुलाई से बीटेक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा होने वाली है जिसको लेकर छात्र सोमवार को अपना प्रवेश पत्र लेने कॉलेज गये थे. प्रवेश पत्र लेने के लिए कॉलेज में छात्रों की लंबी कतार लग चुकी थी परंतु,कॉलेज प्रशासन मनमानी करते हुए 2:00 बजे ही विभाग बंद कर दिया. सिर्फ दो-चार छात्रों को ही प्रवेश पत्र मिल पाया जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कॉलेज प्रशासन से पूछे जाने पर उल्टे छात्रों की डांटकर रूल हवाला देते हुए चले जाने को कहा. जिससे छात्र  आक्रोशित हो गए एवं नारेबाजी करने लगे.

छात्रों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाओं से शैक्षणिक एवं शैक्षिक कार्यों में कठिनाई उत्पन्न होती है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है. तकनीकी छात्र संगठन के प्रदेश सचिव स्वप्निल कुमार व मीडिया प्रभारी मो0 गुलफराज़ ने  इस घटना की घोर निंदा की. उन्होंने इसे प्रशासन व बुद्धिजीवियों की असफलता करार दिया है उनका कहना है कि एक प्रचार्य 2-3  कॉलेज को संभालने में व्यस्त हैं जिससे समस्याएं उत्पन्न हो रही है. साथ में यह भी कहा कि बिहार के अभियंत्रण महाविद्यालय का ये हाल है तो बाकी अन्य  कॉलेजों का क्या हाल होगा. सरकार सिर्फ कॉलेज खोलने में लगी  है मगर इसकी देखरेख की चिंता उन्हें नही है.

You might also like

Comments are closed.