बेगूसराय में 90 लाख का गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय में एसटीएफ और एनसीबी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरूवार को एसटीएफ और एनसीबी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 900 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ की टीम को यह सफलता बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरली टोल के समीप एनएच 28 पर हाथ लगी. बताते चलें की एसटीएफ को सूचना मिली थी कि त्रिपुरा से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लेकर वैशाली ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पीछा किया. फिर उसे यह सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार तस्कर संदीप सिंह, हेमायनपुर, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब का रहने वाला है. संदीप ने बताया कि वह कुमार घाट, अगरतला, त्रिपुरा से किसी मिट्ठू दा के यहां से गांजे को लेकर चला था और उसे वैशाली जिला के मोहनपुर में राजकुमार एवं विभाष कुमार को डिलीवरी देनी थी. लेकिन रास्ते में ही एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया.
फिलहाल गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य के हिसाब से नब्बे लाख रुपया कीमत आंकी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Comments are closed.