Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में छः दिवसीय लॉकडाउन

बेगूसराय में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में हो रही हो अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर एक बार फिर से छः दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा को छोड़ सभी दुकानें बंद रहेगी, आवश्यक सेवा की दुकान सुबह छह बजे से दस बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक ही खुलेगी. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय में पांच दिन में संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को भी संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं, अब यहां संक्रमितों की संख्या 664 हो गई है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय में 11280 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 10707 सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. मास्क का अनिवार्य उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. जिसमें 1411 लोगों की जांच की गई, 23 दुकानों को दंडित किया गया, 54870 रुपए जुर्माना वसूल किए गए हैं। इस राशि से मास्क खरीद कर वितरित किया जाएगा.

वहीं डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जबकि शेष वाहनों का परिचालन निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा, इसका उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. बेगूसराय में बलिया प्रखंड, नावकोठी प्रखंड तथा जिला मुख्यालय का मुंगेरीगंज बड़ा हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित हो चुका है। 57 जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि के बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं, जिसके कारण एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन आवश्यक है. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा. कोई भी अगर इसका उल्लंघन करेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.