बेगूसराय में लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत छ: गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय में लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कुल छ: लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उनके पास से जाली पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधाकार कार्ड, कंप्यूटर व लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई सामानों को बरामद किया है.
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा. पूछताछ में तीनो युवकों ने पुलिस को जो बताया उससे पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस के मुताबिक युवकों का टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले फेमस एड व मार्केटिंग चैनल होम शॉप-18 से संपर्क है. जहाँ से वे दस रूपये की हिसाब से ग्राहकों का डिटेल्स लेते हैं और उसके बाद फोन कर लॉटरी निकलने की बाते कह अपने एक फर्जी अकाउंट में रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 41 सौ रुपया मंगवाते थे. यह गिरोह पिछले एक साल से बेगूसराय में सक्रीय था. पुलिस ने पकडे गये तीनो जालसाजो की निशानदेही पर नागदह स्थित एक किराये के मकान से इनके तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.
वहीं पुलिस ने उनके पास से जाली पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधाकार कार्ड, कंप्यूटर व लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई सामानों को बरामद किया है.
Comments are closed.