Abhi Bharat

बेगूसराय : नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव ने राष्ट्रपति और एससी के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, कोरोना के बढ़ते कहर को देख विस चुनाव पर की रोक लगाने की मांग

बेगूसराय में नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव प्रोफ़ेसर संजय गौतम ने कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर देश के राष्ट्रपति एवं उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर वर्तमान परिस्थिति में बिहार विधान सभा का चुनाव नहीं कराए जाने की मांग की है.

संजय गौतम ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि पूरा देश कोरोना महामारी से त्राहिमाम है, खासकर बिहार के अंदर कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. आम जन-जीवन अस्त व्यस्त है, सभी शिक्षण संस्थान ठप हैं, आर्थिक मंदी से समाज गुजर रहा है. आम इंसान बेरोजगारी से गुजर रहा है, आमलोगों की मूलभूत जरुरत शिक्षा स्वास्थ्य सेवा की स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे समय में बिहार विधान सभा का चुनाव कराना लोकतंत्र के लिए न्याय संगत नहीं है. ऐसे समय में बिहार सरकार के द्वारा समय पर चुनाव कराने की बात करना चुनाव आयोग के द्वारा बिहार चुनाव तैयारी की चर्चा समाचार पत्रों में बत्तर्मान समय में रोज आना लोकतंत्र के साथ मजाक सा महसूस आमजनों में किया जा रहा है. इसलिए आपसे आग्रह संविधान के दायरे में आमलोगों के जीवन को देखते हुए चुनाव 2021 में कराया जाए.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अब तो बिहार के अदंर सामुदायिक संकम्रण कोरोना का फैलना शुरु हो गया है. इसलिए बिहार सरकार एंव चुनाव आयोग चुनाव की चर्चा ना करें. समाज में भ्रामक स्थिति बनते जा रही है, आमलोगों के जान माल की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए. आपसे निवेदन है कि समाज को बचाने के लिए अपने शक्ति का उपयोग करें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.