बेगूसराय : दिन-दहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख 47 हजार रुपये की लूट
बेगूसराय में वीरपुर थाना के नाक के नीचे थाना से मात्र पांच सौ मीटर दूर खैय पुल के समीप बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख 47 हजार रुपये की लूट की बड़ी वारदात का अंजाम दिया है.
बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक के साथ बाइक चालक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक का पहचान सरौंजा निवासी स्व टीपण चौधरी के पुत्र विकास कुमार के रुप में हुई है. घायल विकास को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए वीरपुर पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. उसे कान में गोली लगी है जो, कान को चीरते हुए निकल गई.
घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक सरौंजा निवासी सविता जयसवाल ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार विकास के साथ बाइक पर सवार होकर वीरपुर युको बैंक से दो लाख 47 हजार रुपये निकासी कर एवं 10 हजार अपने पास रखे रुपये को लेकर सरौंजा लौट रही थी. इसी दौरान वीरपुर थाना के समीप से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा किया, जब वह खैयपुल के समीप पहुंची तो बदमाशों ने ओवर टेक कर उसे रोका. एक बदमाश विकास के कनपट्टी में गोली सटा मोबाइल छिनने लगा. दूसरा बदमाश रुपये से भरे बैग को छिनने की कोशिश की. महिला ने बैग को गढ्ढे में फेक दिया. दो अन्य बदमाश गढ्ढे से रुपये भरे बैग को लेकर बाइक पर सवार होकर वीरपुर की ओर भाग गए. जब विकास ने मोबाइल देने से मना किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. साथ ही मोबाइल लेकर तीनों बदमाश बेगूसराय की ओर भाग निकले. फिलवक्त, पुलिस क्षेत्र के वीरपुर स्थलों पर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.