Abhi Bharat

बेगुसराय में अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर ड्यूटी बजा रहे गार्ड की मौत, विरोध में लोगों ने किया सडक जाम

नूर आलम

बेगुसराय में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड को कुचल दिया. जिससे गार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति गेट के पास घटी. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार, वर्षों से क्लाइमेट कंपनी द्वारा बाजार समिति के मुख्य द्वार पर गार्ड के रूप में तैनात मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी निवासी अवध सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार सिंह को एक टै्रक्टर चालक ने उसे कुचलते हुए गाड़ी को बाजार समिति के अंदर लगाकर फौरन मौके पर से फरार हो गया. टैक्टर सं. बीआर09एम-2032 तथा डाला नं. बीआर09एम-7755 है. दुर्घटना होते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. जिसकी सूचना पाकर मुफसिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर टै्रक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव के साथ एसएच 55 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया. बताया जाता है कि उक्त गार्ड गरीब तबके का था और गार्ड की नौकरी से ही अपने पुरे परिवार का जीवन यापन करता था. वहीं दूसरी तरफ लोगों में चर्चा है कि उक्त स्थल पर प्रायः दुर्घटना होती रहती है. विशेषकर समिति से संबंधित ट्रैक्टर व अन्य वाहन चालक बेतरतीब गाड़ी चलाते हैं जिस कारण आये दिन निर्दोष लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ती है.

You might also like

Comments are closed.