Abhi Bharat

बेगूसराय में बीपीएल विद्युतीकरण योजना का हो रहा बंदरबांट

नूर आलम

बेगूसराय के बरौनी थर्मल के बने वर्षों बीत गए. लेकिन, अब भी जिलेवासियों को 24 घंटे बिजली मिलना स्वप्न ही बना हुआ है. बिजली की आंख मिचौली लगभग पूरे जिले में जारी है. जिसके कारण जिले में थर्मल के रहते हुए भी जिलेवासियों को चिराग तले अंधेरा का सामना करना पड़ रहा है.

बीपीएल परिवार के लिए राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना का जिला में बंदरबांट कर एपीएल परिवार को बीपीएल का लाईन जोड़ा जा रहा है. यहां तक की बीपीएल के पोल से ई-रिक्शा चार्ज प्वाइंट चलाया जाता है. साथ ही आटा पिसने का चक्की मील व शुद्ध पेयजल का मोटर भी इसी बीपीएल कोटे के विद्युत आपूर्ति से चल रहा है.

जिले के 229 पंचायतों में बिजली का काम एक-एक कर सभी पंचायतों में चल रहा है. विद्युत ठेकेदारों को गांव के दबंगों की बात भी माननी पड़ती है. इस बावत बीपीएल परिवार के सदस्यों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा हमारा शोषण किया जाता है. बहुत से पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति स्वयं या अपने समर्थकों द्वारा ठेकेदारी लेकर अपने वोटर के घर-घर जाकर बिजली कनेक्शन पहुंचा रहे हैं. जिसके कारण बीपीएल विद्युत योजना के लाभुकों को लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है और दबंगई के आगे झुककर अंधेरे में जिंदगी गुजारने को विवश हैं.

 

You might also like

Comments are closed.