Abhi Bharat

बेगूसराय : भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लापता होने के शहर में लगे पोस्टर

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां केंद्रीय मंत्री और स्थानीय भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. बेगूसराय जन के नाम से शहर भर में लगे इस पोस्टर में गिरिराज सिंह को ढूंढने वाले को इनाम दिए जाने की बात भी लिखी गयी है. वहीं भाजपा ने इसकी निंदा करते हुए इसे असमाजिक तत्वों की करतूत बताया है.

बताते दें कि कोरोना काल मे मार्च महीने से ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिल्ली में हैं. वहीं बेगूसराय भाजपा के मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने बताया कि सांसद गिरिराज सिंह अपने कार्यकाल में अबतक 82 दिन संसदीय क्षेत्र में बिताएं हैं. वैश्विक महामारी कोरोना काल में एक कोरोना पॉजिटिव केंद्रीय मंत्री के सम्पर्क में आने के कारण प्रोटोकॉल का तहत वे 28 दिन होम क्वारेंटाइन पर रहें. जिसके बाद फिर से अपने कार्यालय में सरकार के कामों को निष्पादित करने में लगे हुए हैं.

सुमित सन्नी ने कहा कोरोना काल में सांसद बेगूसराय के भाजपा कार्यकर्ताओं से लगातार जुड़े हुए हैं. बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ता उनके निर्देशों का पालन करते हुए लगातार जनसमस्यायों को दूर करने के प्रयास में जुटे रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पोस्टर चिपकाने वाले असामाजिक तत्व प्रकार के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.